युवती के साथ दुष्कर्म, फिर जबरन धर्मांतरण हेतु घर से उठाया, FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 08:24 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहा पर एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के दबंग युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। उसके बाद उसे जबरन उसे घर से उठाकर ले जाने के बाद धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने व धर्मांतरण के लिए 2 लाख रुपये देने का मामला प्रकाश में आया। मामले की जानकारी होते ही एक्शन में आई पुलिस ने दुराचार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता द्वारा मनकापुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि आज सुबह उनके घर पर दीन मोहम्मद, बेचन, तथा सल्लन अपने जीजा धूमन के साथ मेरे घर पर चढ़ आए। कनपटी पर अवैध असलहा लगाकर बोले आवाज निकली तो जान चली जाएगी। वंही दीन मोहम्मद मेरी लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर बाहर खींच ले आया। तब मेरी बेटी ने रोते हुए बताया कि जब सोमवार की शाम शौच के लिए गई थी। तब दीन मोहम्मद ने उसके साथ जबरन दुराचार किया तथा उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था साथ ही धमकी दी कि यदि किसी से बताया तो तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा।
उन्होंने बताया जिससे डरी सहर्मी बेटी ने शाम को यह बात नहीं बताई। सिर्फ इतनी ही बात बालिका बता पाई थी कि दबंगों ने उसे गाड़ी पर खींचकर बैठा लिया। पिता का आरोप है कि वह लोग उसके लड़की का धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं जिसके लिए मेरी लड़की दो लाख रुपये देने की भी बात कही गई।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तोमर ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही साथ पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। सीओ ने यह भी बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा बेटी पर धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया गया है जिसके सिलसिले में जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Expert report: ईरान के ब्रिक्स में शामिल होने से बढ़ेगी भारत की टेंशन, अमेरिका के भी बढ़ेंगे दुश्मन

Recommended News

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

सीजेआई रमण ने अमेरिका में कैलिफोर्निया की कार्यवाहक गवर्नर से मुलाकात की

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

ENG v IND : शतकीय पारी खेलने के बाद जडेजा ने कहा- इंग्लैंड में शतक हमेशा विशेष होता है