भगवान शंकर और भस्मासुर की उदाहरण देकर केंद्रीय मंत्री ने दिया अफगानिस्तान पर बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 11:30 AM (IST)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अफगानिस्तान की स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं हुआ किसी के लिए अच्छा नहीं है, यह सोचना चाहिए मुस्लिम देशों को, जो पाकिस्तान में रहकर आतंकवादी के हिमायती हैं। केंद्रीय मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान शंकर ने भस्मासुर को वरदान दिया था कि जिसके सर में हाथ रखोगे वह भस्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि भस्मासुर ने सोचा की मुझे वरदान मिल गया क्यों न उससे पहले भगवान शंकर को भस्म कर दें, ठीक यही हो रहा है, जो आतंकवादी पालेगा धीरे धीरे उसी को भस्म करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगर अफगानिस्तान में हिन्दू होता तो सहनशीलता होती। मानवता बिलकुल ख़त्म हो चुकी है, वहां तो एक ही समाज के लोग हैं, जो भारत में रहने वाले कह रहे हैं कि भारत में हम असुरक्षित हैं वहां जाकर देखे की वहां कौन है। हमारी सरकार ने जो भारतीय वहां फंसे हैं, उनको भारत में सह सम्मान लाया गया चाहे वह किसी धर्म के हो। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static