Gold Silver rate : नवंबर की शुरुआत में सोना हुआ सस्ता, चांदी ने पकड़ी रफ़्तार! जानिए 24, 22 और 18 कैरेट के नए दाम
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:05 PM (IST)
Gold Silver rate: अगर आप भी सोना लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में नवंबर महीने की शुरुआत में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सभी श्रेणियों में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। 100 ग्राम सोना 2,100 रुपये से लेकर 2,800 रुपये तक सस्ता हुआ, जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 210 रुपये से 280 रुपये तक घटी। वहीं दूसरी ओर, चांदी के दाम 1 किलो से लेकर 1 ग्राम तक में बढ़ोतरी के साथ ऊपर गए। दिवाली के बाद से भले ही सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव रहा हो, लेकिन अक्टूबर महीने के अंत तक सोना 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी का भाव लगभग स्थिर रहा।
24 कैरेट सोने के दाम| Gold Silver rate
- 10 ग्राम सोना 280 रुपये सस्ता होकर ₹1,23,000 पर आ गया
- 100 ग्राम सोना 2,800 रुपये की गिरावट के साथ ₹12,30,000 हो गया
- 8 ग्राम सोना 224 रुपये घटकर ₹98,400 पर
- 1 ग्राम सोना 28 रुपये सस्ता होकर ₹12,300 पर
22 कैरेट सोने के दाम | Gold Silver rate
- 10 ग्राम सोना 250 रुपये गिरकर ₹1,12,750 पर
- 100 ग्राम सोना 2,500 रुपये घटकर ₹11,27,500 पर
- 8 ग्राम सोना 200 रुपये घटकर ₹90,200 पर
- 1 ग्राम सोना 25 रुपये सस्ता होकर ₹11,275 पर
18 कैरेट सोने के दाम | Gold Silver rate
- 10 ग्राम सोना 210 रुपये गिरकर ₹92,250 पर
- 100 ग्राम सोना 2,100 रुपये लुढ़ककर ₹9,22,500 पर
- 8 ग्राम सोना 168 रुपये सस्ता होकर ₹73,800 पर
- 1 ग्राम सोना 21 रुपये घटकर ₹9,225 पर
भारत में नवंबर की शुरुआत सोने के खरीदारों के लिए राहत लेकर आई है… 24, 22 और 18 कैरेट सभी कैटेगरीज में सोने के दामों में तेज गिरावट दर्ज हुई है, वहीं दूसरी तरफ चांदी ने उलटी चाल चली है और भावों में तेजी देखी गई है। दिवाली के बाद से उतार-चढ़ाव भले जारी रहा, लेकिन अक्टूबर का महीना सोने के लिए फायदे वाला जबकि चांदी के लिए फ्लैट रहा।

