2019 के कुंभ मेले पर पड़ेगा नोटबंदी का असर: गोल्डन बाबा

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 11:10 AM (IST)

प्रयागराज: भारी-भरकम सोने के गहने पहनने के कारण चर्चा में रहने वाले जूना अखाड़े के महंत गोल्डन बाबा ने कहा है कि 2019 के कुंभ मेले पर नोटबंदी का असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते कुंभ में शिविर लगाना मुश्किल हो रहा है। अगर भक्त सहायता करेंगे तभी पंडाल लगेगा। 

बचपन से सोने के आभूषण धारण करने वाले गोल्डन बाबा के शरीर पर वर्तमान में 20 किलो सोने के गहने हैं। गोल्डन बाबा का कहना है कि उन्हें बचपन से सोने के आभूषण पहनने का शौक रहा है। पहले छोटे आभूषण से शुरू किया अब उनके गले में मोटे सोने के हार, हाथ बाजू बंद, कलाई के ऊपर और अंगुलियों में मोटी-मोटी अंगूठियां हैं। गले में लटके सोने के हार में लगे लॉकेट पर शिव शंकर और पार्वती की मूर्ति उकेरी गई है। 

उन्होंने बताया पहले वह दिल्ली के एक व्यवसायी थे। उनका असली नाम सुधीर कुमार है। उनका पहले दिल्ली में कपड़े का बड़ा कारोबार था। व्यवसाय ने उन्हें पैसा और शोहरत दोनों दिया। एक दिन उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्होंने व्यवसाय में बहुत पाप किए हैं, तब उन्होंने प्रायश्चित के लिए साधु बनकर जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static