गोंडाः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पानी से भरे गड्ढे में गिरी, 4 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:46 AM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के तरबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सोमवार को बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज से पिकप में सवार होकर करीब 25 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिये प्रयागराज जा रहे थे कि दुर्जनपुर घाट के पास पिकप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में संतदीपक (45),लल्लू (15),श्याम (40) और हजारी लाल(42) की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि 12 महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए। इनमें 6 बच्चे भी शामिल है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर