गोंडा: पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व मंत्री विनोद सिहं ने दी 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 07:18 PM (IST)

गोंडा: जनपद में एसिड अटैक कर तीन बच्चों पर जानलेवा हमले मामले में योगी सरकार पर विपक्षी पार्टी ने जमकर हमला बोल है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है। उन्हें कानून नाम का कोई डर नहीं है।

पूर्व सीएम के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद सिहं उर्फ पंडित सिंह ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये का चेक भी सौपा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित को हर संभव सहायता करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static