खुशखबरीः दीपावली से खुल सकता है लॉइन सफारी, पार्क फिर से होगा गुलजार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:23 PM (IST)

इटावा:  उत्तर प्रदेश में इटावा के बीहड़ों में स्थापित लॉयन सफारी में पर्यटकों के शेरों को निहारने का सपना दीपावली में पूरा हो सकता है। इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने मंगलवार को बताया कि लायन सफारी को हर हाल में दीपावली तक खोलने का प्रयास कर रहे हैं । उम्मीद है कि इसमें पूरी सफलता मिलेगी। पर्यटकों के यहां आने का मकसद भी पूरा होगा।

राजपूत ने बताया कि लॉयन सफारी को खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में है। लॉयन सफारी में फिनिशिंग वकर् चल रहा है जो कि अगले आठ से 10 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद शेरों को सफारी एरिया में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये शेर अभी लंबे समय से बंद जगह पर रह रहे है। इन शेरों को खुले में छोड़ने के बाद उनके व्यवहार की निगरानी की जाएगी कि खुले में आने के बाद किस तरह का व्यवहार कर रहे है । उन्होंने बताया कि अभी तक सभी शेर व शेरनी और शावकों को खुले माहौल में नहीं रखा गया है। ब्रीडिंग सेंटर, एनिमल हाउस और बाड़े तक ही उनके आने जाने की सीमा रही है । सैलानियों को दीदार कराने से पहले प्रशासन शिंबा और सुलतान को सफारी के खुले माहौल में रहने के लिए अभ्यस्त करेगा ।

राजपूत ने बताया कि 10-15 दिन चलने वाली इस प्रक्रिया में देखा जाएगा कि वे कहां जाते हैं, कैसे उठते बैठते हैं। उनके पास गाड़ियों को गुजारा जाएगा। ताकि वह सैलानियों के आने पर सामान्य अवस्था में रह सकें । यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वह हर रोज अपने एनिमल हाउस में लौटें। एनिमल हाउस में उनके भोजन का प्रबंध रहेगा । लायन सफारी को सैलानियों के लिए खोले जाने से सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) की अनुमति जरूरी है।       

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static