यूपी परिषदीय विद्यालय के बच्चों के लिए Good News; 10 दिन नहीं लेकर जाएंगे स्कूल बैग
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:42 PM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में अब कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे पूरे सत्र में 10 दिन बिना स्कूल बैग के स्कूल जाएंगे। यह व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य है, बच्चों पर किताबों का बोझ कम करना और उन्हें खेल, गतिविधियों और अनुभवात्मक सीख के जरिए ज्यादा प्रभावी शिक्षा देना।
इन बैग-लेस दिनों में क्या होगा?
इन 10 दिनों में बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम होंगे, जो उनके बहुमुखी विकास में मदद करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों, कंपोजिट स्कूलों और केजीबीवी के लिए ‘आनंदम मार्गदर्शिका’ तैयार की है।
खेल-गतिविधियों से होगा बच्चों का कौशल विकास
इस मार्गदर्शिका के जरिए बच्चों को आनंदमय वातावरण में सीखने का मौका मिलेगा, उन्हें व्यावहारिक और अनुभव आधारित शिक्षा दी जाएगी, उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाने पर जोर होगा। कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और स्थानीय व्यवसाय की जानकारी भी मिलेगी, साथ ही समुदाय से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।
बैग-लेस दिवस की तय तारीखें...
नवंबर – तीसरा व चौथा शनिवार
दिसंबर – पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा शनिवार
जनवरी – तीसरा व चौथा शनिवार
फरवरी – पहला व दूसरा शनिवार।

