खुशखबरी! जनरल कोच के यात्रियों को अब नहीं पड़ेगा भटकना, सीट पर ही उपलब्ध होगा खाना और पानी
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 03:54 PM (IST)

Farrukhabad News: जनरल कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब खानपान और पेयजल के लिये प्लेटफार्मो पर लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने फर्रुखाबाद जंक्शन समेत विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी वाली ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के यात्रियों के लिए, जनता मिल, इकोनामी मिल तथा पानी के स्टॉल लगाने का फैसला किया है। यह फैसला लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को सहूलियत देने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बड़ा बयान, कहा- भारत विश्व की तीन आर्थिक महाशक्तियों में होगा शामिल
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रेल प्रशासन द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने वाले, सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिए यह प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इस योजना के तहत, रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त स्वच्छ एवं ताजा नाश्ता, भोजन एवं पानी, आसानी उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर जनता मिल, इकोनॉमी मिल एवं पानी के स्टॉल लगाया जा रहे है। जिससे सफर के दौरान यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इन स्टेशनों पर लगाए जा रहे स्टाल
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ, भटनी, कप्तानगंज, वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, कासगंज, पीलीभीत, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, काशीपुर, बरेली सिटी, बरेली, लालकुंआ, काठगोदाम, भोजीपुरा, लखनऊ जं, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, बलरामपुर, ऐशबाग, सीतापुर, बढ़नी, बादशाहनगर, सिद्धार्थनगर स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी कोचों के सामने ही जनता मिल, इकोनॉमी मिल तथा पानी के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे सामान्य द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री खाने-पीने की सामग्री उनके कोच के पास ही उपलब्ध हो सकेगा।