Google Map ने फिर दिखाया गलत रास्ता; नहर में गिरी कार...जेसीबी से बाहर निकाली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:24 PM (IST)

बरेली: गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करना अब खतरनाक हो गया है। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। यहां पर एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक कार गूगल मैप की वजह से कलापुर नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन लोग सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि वे सभी बाल-बाल बच गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नहर से बाहर निकाला।

जानिए कब हुआ हादसा
यह घटना 24 नवंबर को हुई थी, जब औरैया जिले के दिव्यांशु और उनके दो साथी अपनी टाटा टैगोर कार से सैटेलाइट गूगल मैप का इस्तेमाल कर पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में कलापुर नहर के पास सड़क का कटाव हो गया था, जिसकी वजह से कार नहर में गिर गई। वहीं, जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आज सुबह सेटेलाइट से गूगल मैप के द्वारा कानपुर के तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे तभी उनकी कर कलापुर नहर में गिर गई। तीनों लोग सुरक्षित है। कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।  

गूगल मैप ने पहले भी दिखाया था गलत रास्ता
इससे पहले, 24 नवंबर को ही बरेली में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था। गूगल मैप के कारण, बदायूं के दातागंज से बरेली जाते हुए तीन लोग एक अधूरे पुल से गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुल पर कोई चेतावनी या संकेतक नहीं था, और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी सामने आई। इस मामले में पांच इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, और गूगल को भी नोटिस जारी किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static