गोरखपुर: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से ढहा मकान, खेत में सोया परिवार
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:58 PM (IST)
गोरखपुर: जिले गोरखपुर में लोक निर्माण विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक घर ढह गया, जिसके बाद 12 सदस्यों के एक परिवार को पास के एक खेत में रात बितानी पड़ी। घटना शनिवार शाम जगदीशपुर टोला इलाके में हुई, जहां पीडब्ल्यूडी मशीनों से सड़क चौड़ी करने और नाले की खुदाई का काम कर रहा था। मकान मालिक राम गोपाल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियरों को अपने घर के पास भारी मशीनों का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी थी क्योंकि इससे कंपन हो रहा था।
उन्होंने कहा, “मैंने उनसे हाथ से खुदाई करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मेरी बात अनसुनी कर दी। कुछ ही क्षणों बाद, मेरे मकान का अगला हिस्सा गिर गया।” महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोगों का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। राम गोपाल की बहू शोभा गुप्ता ने कहा, “हमने खेत में चारपाई पर रात बिताई। इमारत गिरने के बाद से खाना नहीं पका पाए हैं। आज सुबह हमने बच्चों को चिप्स और बिस्कुट खिलाए।” बारहवीं कक्षा की छात्रा रामगोपाल की पोती श्रेया ने उस भयावह पल को याद किया जब उसके पढ़ाई करते समय मकान का हिस्सा ढह गया।
श्रेया ना कहा, “सब लोग चीखते-चिल्लाते बाहर भागे।” लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता शैलेश सिंह रविवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद मुआवजे का आश्वासन दिया। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि परिवार कहां रहेगा। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया।

