Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं जनसमस्‍याएं, दिया समाधान का आश्‍वासन

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 01:26 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 400 लोगों की शिकायतें सुनीं और उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनने के बाद लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें और जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाएं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास गए और उनके आवेदन लिए
मिली जानकारी के मुताबिक, जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास गए और उनके आवेदन लिए। उन्होंने अधिकारियों से अपराध संबंधी शिकायतों पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा। पुलिस और राजस्व से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।

PunjabKesari

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आए लोगों को दिया आश्वासन
आपको बता दें कि इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आए लोगों को आश्वासन दिया कि उनके इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्‍होंने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि संबंधित अस्पताल से अनुमानित खर्च का ब्‍यौरा लेकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत उसे मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए जिसके बाद विवेकाधीन कोष से सहायता राशि जारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static