UP की मंडी में खुला सरकारी बस घोटाला! दस्तावेज़ों में ई-रिक्शा, ज़मीन पर रोडवेज बस में प्याज की ढुलाई
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:46 PM (IST)
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां नवीन मंडी में सरकारी रोडवेज बस से प्याज की ढुलाई का मामला उजागर हुआ है। लेकिन जब दस्तावेज़ों की जांच की गई, तो कहानी और भी हैरान कर देने वाली निकली। मंडी समिति के कागज़ातों में तो ई-रिक्शा और डंफर जैसे वाहनों के नंबर दर्ज पाए गए, जबकि हकीकत में प्याज सरकारी बस में लाया गया था।
व्यापारियों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की
यह पूरा मामला उन्नाव की नवीन मंडी का है। जहां मध्य प्रदेश के शिवपुरी से करीब 350 किलोमीटर दूर, 95 कुंतल प्याज एक सरकारी रोडवेज बस में भरकर लाया गया। जब पत्रकारों ने मंडी अधिकारियों से सवाल किया और वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। इसके बाद जब दस्तावेज़ मांगे गए, तो जो नंबर सामने आए वो किसी ई-रिक्शा और डंपर के निकले। अब सवाल ये है कि जब दस्तावेजों में ई-रिक्शा और डंफर दर्ज हैं, तो फिर सरकारी बस में माल कैसे आया? क्या मंडी अधिकारियों और परिवहन विभाग की मिलीभगत से यह खेल खेला गया ? स्थानीय व्यापारियों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर सरकारी बसों का इस्तेमाल व्यावसायिक कामों में होने लगा, तो यह सीधा-सीधा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है।
अब प्रशासन के लिए बड़ा सवाल है कि क्या मंडी में “दस्तावेज़ों का खेल” चल रहा है ? सरकारी बस में प्याज की ढुलाई के पीछे कौन जिम्मेदार है ? जांच अगर निष्पक्ष हुई तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। फिलहाल मंडी परिसर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल यह भी है कि सरकारी बसों को आखिर किसकी शह पर माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ?

