‘अबकी धरा गईल त...’ बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर रही थी सरकारी महिला शिक्षक, पकड़ाई तो जमकर काटा बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:55 PM (IST)

गोरखपुर: झारखंड के रांची से यूपी के गोरखपुर में आ रही 18629 नंबर की रांची एक्सप्रेस में जब टीईटी ने एक बिना टिकट के यात्रा कर रही महिला को पकड़ा तो महिला जमकर हंगामा करने लगी।  जब मामला बिगड़ने लगा तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने महिला यात्री को देवरिया स्टेशन पर उतार लिया। जिसके बाद उस पर जुर्माना भी लगाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला सरकारी टीचर है जो अपने पिता के साथ बिना टिकट के ही ट्रेन में यात्रा कर रही थी। महिला यात्री रेलवे प्रशासन, सुरक्षा बल और टीटीई पर अपना गुस्सा उतारती रही। महिला यात्री का टीटीई से भिड़ंत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है।

वहीं, इस पूरे घटना को लेकर  इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन के क्षेत्रीय महामंत्री पवन कुमार राय और संरक्षक टीएन पांडेय ने टीटीई के साथ महिला यात्री की अभद्रता पर नाराजगी जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static