लेखपालों पर सरकार का शिकंजा, 3 जुलाई के बाद नहीं मिलेगा हड़तालियों को वेतन

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:52 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले चल रही लेखपालों की हड़ताल को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन द्वारा लेखपालों को काम नहीं तो वेतन नहीं की नीति के तहत इन्हें निलंबन का नोटिस दिया गया है।

जिलाधिकारी रवि कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन तहसीलों बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़, एत्मादपुर व सदर के एसडीएम ने सभी लेखपालों को नोटिस दिए हैं। इसमें कहा गया है कि शासन द्वारा अवैध घोषित हड़ताल में भाग लेने तथा एस्मा का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी हड़ताल समाप्त न होने के बाद अब हाईकोर्ट द्वारा स्थापित सिद्धांत काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर लेखपालों को 3 जुलाई से कोई वेतन नहीं दिया जाएगा।

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी भीमसेन, जिला मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनकी पीड़ा समझनी चाहिए। उधर एसडीएम सदर रजनीश मिश्रा ने बताया कि तहसील सदर के 39 लेखपालों को नोटिस जारी किया गया है।

Anil Kapoor