प्रदूषण पूरे देश की समस्या, सरकार तुरंत ध्यान दे: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि प्रदूषण सिर्फ एक या दो राज्यों की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देने जरूरत है। 

मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझ कर इस पर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इस पर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।'' 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘ वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।''   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static