ऐतिहासिक इमारतों को लीज पर देगी सरकार, योगी कैबिनेट में 32 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 05:56 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता आज यानी मंगलवार को लोकभवन यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में ऐतिहासिक इमारतों को 90 साल के लिए लीज पर देने के साथ- साथ 32 प्रस्तावों को हरी झंडी लगाई गई है।

1- लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति को मंजूरी दी
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति (यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023) को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इससे राज्य में जल पर्यटन और साहसिक खेलों के अवसर उपलब्ध होंगे।

2-मिर्जापुर: पैसे के अभाव में पर्वतारोही काजल पटेल का सपना अधूरा, CM योगी से लगाई मदद की गुहार
मिर्जापुर: देश में एक अगस्त को राष्‍ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है। मिर्जापुर के एक किसान की बेटी का सपना है दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का मगर पैसे के अभाव में सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

3- IPS प्रभाकर चौधरी के समर्थन में अखिलेश,बोले- बरेली में जिसने रोका दंगा, उसी अफसर को सरकार ने हटाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ( IPS Prabhakar Chowdhary) के तबादले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते थे। जिस अधिकारी ने​ दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया।

4-Etawah News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5- मिर्जापुर: पैसे के अभाव में पर्वतारोही काजल पटेल का सपना अधूरा, CM योगी से लगाई मदद की गुहार
मिर्जापुर: देश में एक अगस्त को राष्‍ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है। मिर्जापुर के एक किसान की बेटी का सपना है दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का मगर पैसे के अभाव में सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

6- जनता दर्शन में CM Yogi की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय से अपने ऑफिस पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए और प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण करने को कहा।

7-Prayagraj News: 2 साल में 30 फीसदी बढ़े सौर ऊर्जा के उपभोक्ता, प्रयागराज वासियों ने पेश की एक नई मिसाल
Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयागराज के लोगों ने एक मिसाल पेश की है। अगर बीते 2 साल की बात माने तो कोरोना काल के बाद सौर ऊर्जा के प्रति लोगों ने अधिक विश्वास दिखाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले २ सालों में 30 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने घरों में या फिर व्यावसायिक कार्यों में सौर ऊर्जा का पैनल लगवाया है।

8-Lok Sabha Elections 2024: 'INDIA' गठबंधन की बढ़ी टेंशन! क्या हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बीजेपी से गठबंधन कर सकती हैं मायावती?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी की लगातार हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में मायावती के साथ गठबंधन कर सकती है।  बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी से भाजपा की बात न बनने पर अब मायावती के साथ गठबंधन करने पर बीजेपी विचार कर रही है।

9-Kanpur: गाली का विरोध करने पर सहपाठी ने की 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, क्लास रूम में मची चीख पुकार
कानपुरः यशोदा नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज में 10वीं के छात्र ने गाली देने का विरोध करने पर सहपाठी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। खून के फव्वारे छूटते देखकर कक्षा में चीख पुकार मच गई। प्रधानाचार्य छात्र को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बीच शिक्षकों ने आरोपी छात्र को कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने उसे चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया।

10- मो. मुस्लिम भी खरीदना चाहता था माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति, वकील विजय मिश्रा से किया था संपर्क
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में गिरफ्तार माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे है। अब जानकारी मिली है कि जिस बेनामी संपत्ति की डील करने विजय लखनऊ गया था, उस संपत्ति को बिल्डर मो. मुस्लिम भी खरीदना चाहता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static