राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल, अग्रिम आदेश तक बनी रहेंगी यूपी की गवर्नर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 01:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्याल आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल 29 जुलाई 2024 को समाप्त हो गया, लेकिन अभी तक किसी नए राज्याल के नाम का ऐलान नहीं किया गया। हालांकि अग्रिम आदेश तक आनंदी बेन पटेल राज्यपाल बनी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक 3 माह का कार्यकाल आनंदीबेन पटेल का बढ़ाया जा सकता है।

आप को बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 राज्यों के नए राज्यपालों के नाम की घोषणा की है, इसमें पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, महाराष्ट्र, सिक्किम में राज्यपाल की नियुक्ति की गई है साथ ही पुदुच्चेरी में एक एलजी की नियुक्ति की गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में  29 जुलाई को राज्य आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल समाप्त हो गया उसके बावजूद भी यूपी में गवर्नर के नाम की घोषणा नहीं गई। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पटेल की सेवा को बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला: 8 IPS अफसरों के किए तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार अधिकारियों का स्थान्तरण जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर यूपी के  IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। IPS अजय कुमार को 32 वाहिनी PAC के कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया है, जबकि संतोष कुमार मिश्रा को SP कुशीनगर के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static