राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- 1947 के बाद कश्मीर को सही मायने में अब मिली आजादी

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 06:13 PM (IST)

कासगंजः यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 1947 की आजादी के बाद कश्मीर को सही मायने में अब आजादी मिली है, यह आजादी का महीना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी दिलाई है। आजादी का जश्न मनाइए।

कासगंज में पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचीं आनंदीबेन ने कहा कि अभी तक सिर्फ कहा जाता था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को अब तक कुछ नहीं मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने 370 धारा और 35 ए को दूर कर जम्मू कश्मीर को सही मायने में अब आजादी दिलाई है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में मुझे महाकवि तुलसीदास और अमीर खुसरो की जन्मभूमि पर पौधा रोपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमें इन पौधों से प्रेम करना होगा और इनकी हिफाजत करनी होगी। इस अभियान के तहत गंगावन के 65 हेक्टेयर क्षेत्रफल में एक लाख एक हजार पौध रोपित होंगे, जिसमें औषधीय, फलदार वृक्ष होंगे। अलग-अलग उपवन बनाए जा रहे हैं जिसमें सहजन उपवन, गांधी उपवन, हरि वाटिका सहित अन्य उपवन बनाए गए हैं। जिलेभर में 15.68 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static