UP: 2018 में निकाली गई ग्राम पंचायत अधिकारी सहित 1953 पदों की भर्ती रद्द

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 08:47 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 2018 में हुई ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2018 को निरस्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार शाम बताया कि आयोग ने वर्ष 2018 में आयोजित हुई ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 में धांधली की शिकायत सही पाए जाने के बाद इसे निरस्त करने का निर्णय किया है।

एसआइटी की जांच में परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 22 व 23 दिसंबर, 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व पर्यवेक्षक समाज कल्याण के कुल 1953 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। आयोग को ओएमआर शीट की जांच के दौरान गड़बड़ी मिली थी।

सूत्रों ने बताया कि आयोग ने भविष्य में होने वाली तीन और परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का फैसला किया है, जिसमें वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक अधिकारी (सांख्यिकी) (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static