गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर: पोते ने दादा-दादी सहित परिवार के 3 लोगों को काटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 11:27 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक पोते ने अपने दादा, दादी और बड़े दादा की फावड़े से हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में हुई।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय रामदयाल ने सुबह उठते ही फावड़ा उठाया और पास बंधी भैंस पर हमला कर दिया। जब दादा कुबेर ने उसे रोका, तो रामदयाल भड़क गया और दादा पर फावड़े से वार कर दिया। दादा को बचाने के लिए जब दादी और बड़े दादा साधु मौर्य (75) वहां पहुंचे, तो रामदयाल ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों को खेतों में दौड़ाकर उनकी कनपटी पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां ने की जान बचाने की कोशिश
घटना के समय रामदयाल की मां कुशमावती ने अपने बेटे की खौफनाक हरकत देखकर तुरंत गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई और गांववालों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी।
आरोपी की गिरफ्तारी
गांववालों ने देखा कि रामदयाल ने तीनों शवों को खेत से खींचकर एक जगह पर रखा और वहां बैठा रहा। पुलिस जब पहुंची, तो रामदयाल भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने फावड़ा भी बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानिए, क्या कहना है गांव वालों का?
गांववालों ने बताया कि रामदयाल और उसके परिवार के पुरुष सदस्य मानसिक समस्याओं से पीड़ित रहे हैं। मृतक कुबेर का भी इलाज 1990 के आसपास हुआ था। उनके बड़े बेटे मेवालाल को भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं थीं। हाल ही में वह छेड़खानी के मामले में जेल से बाहर आया था। रामदयाल का हाल का एक्सीडेंट भी उसकी मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी रामदयाल से पूछताछ की जा रही है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं यह घटना गांव में दहशत का माहौल पैदा कर रही है, और आसपास के लोग इस भयावह वारदात को लेकर चिंतित हैं।