ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई, लंबे समय से गैरहाजिर प्रबंधक और नक्शानवीस की सेवा समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 10:05 PM (IST)

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNA) ने संविदा पर तैनात एक प्रबंधक और एक नक्शानवीस की सेवा समाप्त कर दी है। ये लोग प्राधिकरण को सूचना दिए बिना लंबे समय से गैरहाजिर थे।

यह भी पढ़ें- Hardoi: शार्ट सर्किट से लगी आग में महिला की मौत, घर में खड़ी बाइक समेत सामान जलकर राख

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि प्रबंधक मनोज कुमार और नक्शानवीस अशोक कुमार को एक एजेंसी के माध्यम से प्राधिकरण के नियोजन विभाग में रखा गया था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से दोनों काम पर नहीं आ रहे थे।

यह भी पढ़ें- UP में ‘आप’ ने शुरू किया ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’, संजय सिंह ने CM योगी को चेताया- Bulldozer किसी का सगा नहीं...

अमनदीप ने कहा कि प्राधिकरण ने लिखित और मौखिक रूप से कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद दोनों कर्मचारी कार्यालय में नहीं आए। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी संबंधित एजेंसी को देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static