उत्तर प्रदेश में फिर होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, दस लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 05:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निवेश के क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। इस बार दस लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य होगा,औद्योगिक निवेश को और बढ़ावा दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी में निवेश को लेकर सीएम योगी ने पहल की है। अगले 100 दिनों में लखनऊ में भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस आयोजन में प्रमुख औद्योगिक घरानों के मुखिया शामिल होंगे। इसमे 10 लाख करोड़ के निवेश को लाने की कवायद होगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था,समिट में 4.65 लाख करोड़ के 1065 MoU हुए थे,समिट के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी हुई थी, 60 हजार करोड़ से अधिक के MoU साइन हुए थे।