चलती ट्रेन में महिला को हुआ प्रसव पीड़ा, GRP ने पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 03:16 PM (IST)

आगराः भारत के परिवहन क्षेत्र का मुख्य घटक है रेलवे, ऐसे में रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए-नए प्रयोग करता रहता है। वहीं शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब चलती ट्रेन में एक महिला को  प्रसव पीड़ा होने लगी इसपर यात्रियों की परेशानियों के समाधान के लिए तुरंत ऐक्शन में आने वाली यूपी जीआरपी ने जानकारी मिलते ही ट्रेन को इमर्जेंसी में रुकवाया और महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया।

बता दें कि शुक्रवार देर रात कंट्रोल रूम में एक यात्री का कॉल आया कि नई दिल्ली से चलकर राजेन्द्रनगर टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन नंबर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के कोच एस-2 में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जानकारी मिलने के बाद ट्रेन की लोकेशन के बारे में पता लगाया गया। ट्रेन का इस दौरान कहीं पर भी स्टॉपेज नहीं था। इसके बाद एसएचओ शिकोहाबाद ने तत्काल ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की और ट्रेन को शिकोहाबाद स्टेशन पर रुकवाया। पुलिस ने महिला को ऐंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, महिला और उसका बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static