VIDEO: कोतवाली में बैठे गुरु जी का पारा हुआ हाई, शिकायतकर्ता से की अभद्रता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 06:43 PM (IST)

उन्नाव: ये हैं यूपी के शिक्षक....जुबां पर गालियां.... ताक पर शालीनता ही इनकी पहचान है। वैसे तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर और शिक्षक को उस मंदिर का भगवान कहा जाता है। गुरु, जो नौनिहालों के भविष्य को संवारते हैं, लेकिन उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद ब्लॉक के रतईपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का एक अनोखा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक बांगरमऊ कोतवाली में बैठकर पुलिस वाले के सामने ही गुरु जी गाली गलौज करना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में एक युवक की आवाज आ रही है। अरे रहने दो गुरु जी ....बात मानो ....पर गुरु जी का कहां मानने वाले थे। वो तो कोतवाली में बैठे हुए पुलिस के सामने ही शिकायतकर्ता को गालियों से नवाजते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static