अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एंड फेयर होता तो BSP और भी कई सीटें जरूर जीतती- बिहार चुनाव नतीजों पर Mayawati का रिएक्शन

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती का बिहार चुनाव नतीजों को लेकर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्टकर बीएसपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है। मायावती ने कहा बिहार विधानसभा के अभी हाल ही में सम्पन्न हुये आम चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट (संख्या 203) पर बी.एस.पी. के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिये पार्टी के सभी लोगों को बधाई तथा उनका पूरे तहेदिल से आभार प्रकट।

हालांकि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन व एकजुट होकर सभी विरोधी पार्टियों द्वारा बी.एस.पी. उम्मीदवार को हराने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया, किन्तु पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं का पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका।

इतना ही नहीं बल्कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बी.एस.पी. उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके, जबकि फीडबैक के अनुसार अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एण्ड फेयर होता तो बी.एस.पी. और भी कई सीटें ज़रूर जीतती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिससे पार्टी के लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करते रहने की जरूरत है।

अन्त में, बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अपने ख़ून-पसीने व पूरी लगन से चुनाव लड़ने के लिये बी.एस.पी. के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों आदि का तहेदिल से आभार प्रकट तथा आगे बिहार में पूरे जी-जान से लगे रहने का आह्वान ताकि बिहार, परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के सपनों की, ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती बन सके।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा महज एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई है। पार्टी जिस उम्मीद में थी उसे उतनी सीटें नहीं मिल पाई। हालांकि मायावती ने कार्यमाओं और समर्थकों से अपील की है कि वह घबराए नहीं आगे और अच्छे से तैयारी करने पर जोर देने की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static