मथुरा के गोविंद कुंड में मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुपट्टे से बंधे हाथ-पैर; जैकेट से ढका था मुंह
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 11:20 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले के गोवर्धन कस्बे (Govardhan Town) के परिक्रमा मार्ग (Circumambulation Route) पर एक प्राचीन कुण्ड (Ancient pool) में अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव (Girl half naked body) मिला है। मृतका (Deceased) के हाथ एवं पैर (Hands and feet) दुपट्टे से बंधे (Tied with scarf) हुए थे और उसका मुंह (Mouth) जैकेट से ढका हुआ था। पुलिस (police) ने रविवार को बताया कि युवती (Youth) की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें- कानपुर कपड़ा मंडी अग्निकांड पर बोले अखिलेश- व्यापारियों को अधिकाधिक मुआवजा दे सरकार, पीड़ितों के प्रति सहानुभूति दिखाए प्रशासन
मृतका की उम्र 24 से 25 वर्ष आंकी गयी
गोवर्धन थाने के उप निरीक्षक राजीव गौतम ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की रात परिक्रमा मार्ग में एकादशी के चलते परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ थी। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने गोविंद कुण्ड में एक युवती का शव पानी में तैरता देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतका की उम्र 24 से 25 वर्ष आंकी गयी है।
यह भी पढ़ें- Sambhal: आवारा पशु को बचाने की कोशिश में प्राइवेट बस पलटी, मची चीख-पुकार....7 लोग घायल
हाथ व पैर दुपट्टे से बंधे थे तथा चेहरा जैकेट से ढका हुआ था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके हाथ व पैर दुपट्टे से बंधे थे तथा चेहरा जैकेट से ढका हुआ था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत की वजह पता चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक शिनाख्त नहीं हुई लेकिन मामले की छानबीन की जा रही है।