Basti News: खंडहर पड़ी दुकान में महिला का जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:44 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में दुकान के खंडहर में महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
बता दें राम प्रकाश गुप्ता ने पीआरबी पर महिला का जला शव मिलने की सूचना दी। मृतिका राधिका यादव राम प्रकाश गुप्ता के घर पर काम करती थी। पास में ही एक खंडहर दुकान थी जिसमें कूड़ा भरा था, उस में महिला का जला हुआ शव मिला। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
PunjabKesari
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पीआरबी पर महिला के शव मिलने की सूचना मिली। प्रथम दृश्या दुर्घटना में आग लगने से मृत्यु प्रतीत हो रही है।  आग कैसे लगी, किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच फॉरेंसिक टीम और पुलिस कर रही है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static