हमीरपुर उपचुनाव: BSP के नौशाद अली से होगा सपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति का मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 09:49 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को होने वाले राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा-बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव साथ लड़ने के बाद अपनी अपनी राह पर लौट चुके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को इस आशय का ऐलान किया।

हमीरपुर से सपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ. मनोज प्रजापति का मुकाबला बसपा के नौशाद अली से होगा। बता दें कि, हमीरपुर उपचुनाव की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी। उसी दिन से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर को की जाएगी। 7 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि चुनाव नतीजे 27 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि, हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल को अयोग्य ठहराने के चलते यह सीट रिक्त हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static