हमीरपुर: तेज बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:54 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में हमीरपुर जिले में 1 घंटे की हुई तेज बारिश से जिला मुख्यालय के कई इलाके जलमग्न हो गए। आज 1 घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई है जिससे सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, उसके बाद वाहनों की रफ्तार भी थम गई थी।
वहीं तेज़ बारिश की वजह से मुख्यालय के प्रधान डाकघर सहित कांशीराम कॉलोनी, डिग्गी की सड़क और गलियों में पानी भर गया। पुलिस लाइन,पोस्ट ऑफिस, VIP जजी रोड में भी भीषण जलभराव हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं फुटफाथ पर लगी सब्जी की दुकान भी बारिश से जलमग्न हो गई। तेज मूसलाधार बारिश से आम जनमानस को भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन जलभराव की वजह से लोगों को चलना फिरना जरूर दूभर हो गया है।