Hamirpur: पुलिस ने लूट की 6 घटनाओं का किया खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार...बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर देते थे वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 10:38 AM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में पुलिस (Police) को एक बड़ी सफलता मिली। जहां पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद हुआ है, अपराधी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: शूटआउट से 5 दिन पहले का CCTV फुटेज आया सामने, अतीक की पत्नी के साथ दिखाई दिया शार्प शूटर साबिर

आरोपियों से बरामद हुआ यह सामान
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 10 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे, जिले की तीन थानों की पुलिस राठ, जरिया और मुस्कुरा ने खुलासा करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा, 24,570 रुपये की नकदी सहित 6 तमंचा व 3 वाहनों को बरामद किया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः हरिनारायण राजभर के विवादित बयान पर बोले ओमप्रकाश राजभर- 'उन्हें दिमाग का दिवालियापन हो गया...बुजुर्ग हो गए हैं बेचारे'

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। बता दें कि पुलिस को देखकर वाहन चालकों ने भागने का प्रयास किया।
इनको पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया, जिनके पास से तीन तमंचा कारतूस, एक चाकू, एक लोहे की रॉड, दो पर्स, तीन मोबाइल व छह हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने भैंसाय मुस्करा निवासी हृदेश राजपूत ,कदौरा जलालपुर निवासी आशीष राजपूत, गहरौली मुस्करा निवासी आकाश राजपूत व जलालपुर निवासी बृजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static