हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का नया परिवारिक ड्रामा! हाथापाई और गालियों भरी झड़प का वायरल वीडियो मचा रहा तहलका

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:17 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की मशहूर यूट्यूबर वंशिका फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने पिता के साथ गाली-गलौज और झगड़े करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वंशिका के पिता कहते हैं कि मैं तेरी शक्ल तक देखना नहीं चाहता। इस पर वंशिका चिल्लाती हैं कि जा डूब कर मर जा। वीडियो में उनकी मां भी मौजूद हैं, लेकिन वंशिका लगातार अपने पिता से उलझती रहती हैं।

परिवार में संपत्ति को लेकर बढ़ा विवाद
पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा परिवार की संपत्ति और घर को लेकर हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब वंशिका का ऐसा विवादित वीडियो सामने आया हो। 6 नवंबर को भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी मां बंटी देवी से हाथापाई करती, थप्पड़ मारती और गला दबाने की कोशिश करती नजर आई थीं। उस वीडियो में वंशिका चिल्ला रही थीं कि ये घर मेरा है, प्लॉट मेरा है।

मां ने की पुलिस में शिकायत
वंशिका की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पिछले दो साल से अपने मैनेजर बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। वंशिका ने अपनी कमाई से कार और स्कूटर भी उसी के नाम पर खरीदे हैं। मां का आरोप है कि अब वंशिका और उसका बॉयफ्रेंड परिवार की संपत्ति और घर पर कब्जा करना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय वंशिका
वंशिका सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 1.90 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 7.42 लाख फॉलोअर्स हैं। परिवार का कहना है कि प्रसिद्धि मिलने के बाद से वंशिका के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। इस मामले पर वंशिका से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। वहीं, उनके मैनेजर की मां ने बताया कि दोनों फिलहाल दिल्ली स्थित फ्लैट में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static