Hardoi Double Murder: पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 01:26 AM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हरदोई (Hardoi) के मझिला थाना इलाके में डबल मर्डर (Double Murder) के एक आरोपी (Accused) से पुलिस की मुठभेड़ (Police Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में हत्यारोपी समेत एक सिपाही घायल हो गया जिनको इलाज के लिए सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया। इससे पहले पुलिस ने 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
PunjabKesari
बता दें कि 22 मार्च को ग्राम पारा के रहने वाले दो युवकों की निर्मम तरीके से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रणवीर प्रताप सिंह उर्फ राजा बाबू समेत 10 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान कुछ और नाम प्रकाश में आए जिनमें से 4 लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसी बीच पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में नामजद अभियुक्त कल्लू जो कि पारा गांव का रहने वाला है वह कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस द्वारा मझिला थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गई जिसमें कल्लू ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर पर लगी।   
PunjabKesari
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और उसे हिकमत अमली के साथ गिरफ्तार किया है। कल्लू के पैर में गोली लगी है लेकिन उसकी स्थिति सामान्य है। एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल और जिससे पुलिस पर फायर किया है वह तमंचा भी बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static