Hardoi: बात न मानने पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, फिर प्रेमी ने पुलिस के आगे किया सरेंडर

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 08:30 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की उसके घर की छत पर गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थी।             
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के कोड़रा सरैया गांव में प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ बाहर ले जाना चाहता था लेकिन प्रेमिका ने प्रेमी के साथ बाहर जाने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।      
PunjabKesari
पुलिस के अनुसार मृतक युवती और युवक का प्रेम प्रसंग था। मृतक युवती गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थी और कुछ दिन पहले युवती ने युवक के कहने पर पंचायत सहायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static