हरदोई में हादसे का शिकार हुआ अखिलेश यादव का काफिला, कई लोग घायल...मौके पर मची भगदड़
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:41 PM (IST)

हरदोई: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि वह किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे काफिले में चल रही 6 गाड़ियां आपस में टक्करा गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
हादसे में लोगों को काफी चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ये भी पढ़े....
- पद की गरिमा भूले भूमि संरक्षण उपनिदेशक! बार बालाओं पर पैसे लुटाने का वीडियो हुआ वायरल
- Swami Prasad Maurya की बढ़ी मुश्किलें, अब Madhya Pradesh में अन्य 8 लोगों सहित दर्ज हुई FIR
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मल्लावां थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब वह फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास कोई सामने आया तो एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए।
पीछे चल रहे कई वाहनों ने भी जब ब्रेक लगाए तो स्पीड तेज होने के कारण गाड़ियां आपस में टकरा गईं। उनके पीछे चल रही 6 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी पूर्वी अनिल कुमार बताया कि अखिलेश यादव के काफिले में पीछे चल रहे उनके समर्थकों की गाड़ियां आपस में टकराई है।