जेल से छूटा, दो महीने बाद मौत! ''भाभी जान'' लिखी पर्ची ने खोली खूनी रंजिश की परतें — हरदोई में युवक की हत्या से दहशत

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 09:09 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव हांस बरौली गांव के पास गढ़ीहार संपर्क मार्ग के किनारे एक नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 33 वर्षीय वीरेंद्र, निवासी भगवन्तपुर, पुत्र मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने वीरेंद्र को कनपटी पर सटाकर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल से मिले अहम सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हरदोई अशोक कुमार मीणा, एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रताप सिंह और सीओ हरियावां अजीत कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक चप्पल, गमछा, चिलम और एक कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर मोबाइल नंबर की जगह 'भाभी जान' लिखा हुआ था। पुलिस का मानना है कि यह पर्ची हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ा सुराग साबित हो सकती है।

पुरानी रंजिश का मामला?
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। साल 2020 में वीरेंद्र और उसके पिता पर गांव के एक युवक सर्वेश की हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में दोनों को जेल भेजा गया था। वीरेंद्र दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था। जबकि उसका पिता अभी भी हरदोई जिला कारागार में बंद है। परिवार में केवल उसका पिता ही था, अन्य कोई सदस्य नहीं। इस वजह से पुलिस पुरानी रंजिश को भी हत्या की वजह मानकर जांच कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ हरियावां के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है, जो मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हत्या जल्द ही सुलझा ली जाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पुरानी दुश्मनी, किसी नए विवाद या व्यक्तिगत संबंध—हर एंगल से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static