Hardoi Snake bite Case : किशोर को सांप ने काटा, फिर घायल के साथ ही साथ ऐसे अस्पताल पहुंचा सांप

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:24 PM (IST)

Hardoi Snake bite Case : कहते हैं अस्पताल वो जगह है जहाँ लोगों की धड़कनें शांत होती हैं,,पर यूपी के हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया,,जहाँ अस्पताल में ही लोगों का बीपी बढ़ गया,,सांसें तेज़ हो गईं और रोंगटे तक खड़े हो गए।

दरअसल, हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के भूसेहरा गांव में एक 16 साल के किशोर को उस वक्त सांप ने काट लिया,,जब वह चरपाई पर सो रहा था। सांप के काटते ही परिवार में हड़कंप मच गया,,परिजन दौड़कर पहुंचे और तुरंत सांप को मार दिया। परिजनों ने घबराते हुए किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुँचाया, लेकिन जो हुआ आगे, उसने सबको हैरान कर दिया। परिजनों सिर्फ किशोर को ही नहीं, बल्कि सांप को भी पॉलिथीन में बंद कर साथ लेकर पहुंचे,,,जैसे ही अस्पताल में इलाज शुरू हुआ और पॉलिथीन खोली गई,,तो वहां मौजूद डॉक्टर, नर्स और मरीज सन्न रह गए,,अस्पताल में अचानक अफरा-तफरी मच गई,,लोग दूर भागने लगे किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि सचमुच परिजन सांप को साथ लेकर पहुंचे हैं।

वहीं, सीएचसी हरपालपुर के चिकित्सक डॉ. आशीष तिवारी ने जानकारी दी कि किशोर को तुरंत एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया,,और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। परिजनों द्वारा खुद सांप को मारने वाली इस घटना की चर्चा पूरे हास्पिटल में हैं,,हालांकि ऐसे जब भी कोई मामला हो,, लोगों को खुद ऐसे कदम उठाने से बचना चाहिए,,,क्योंकि सांप किसी और को भी काट सकता है,,ऐसा होने पर हमेशा सर्प विशेषज्ञों का सहारा लेना उचित रहता है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static