BJP ने फिर खेला हरिनारायण राजभर पर दांव, घोसी से बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 11:39 AM (IST)

मऊः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद हरिनारायण राजभर को एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है।       

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के लिए पूर्वांचल से लगभग सभी प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी थी। ऐसे में घोसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदलने के भी कयास लगाए जा रहे थे।       

वहीं गठबंधन के तहत यह सीट सुभासपा पार्टी के खाते में दिए जाने की भी चर्चा तेज थी। रविवार की शाम भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा जारी पत्र में हरिनारायण राजभर की घोषणा से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static