दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हरीश रावत के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 03:14 AM (IST)

Meerut News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की एक कार शनिवार को दिल्ली-देहरादून बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब रावत का काफिला तेजी से देहरादून की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान एक महिला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से काफिले की एक कार का संतुलन बिगड़ा और वह एस्कॉर्ट वाहन से जा भिड़ी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद उन्होंने दूसरी गाड़ी में सवार होकर अपनी यात्रा जारी रखी।

पुलिसकर्मी घायल, मौके पर तत्काल राहत कार्य शुरू
घटना में काफिले में मौजूद एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मौके पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया और स्थिति को संभाला।

हरीश रावत ने एक्स (ट्विटर) पर दी जानकारी – “मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं”
हादसे के कुछ ही देर बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर अपने समर्थकों को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैं पूरी तरह ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे काफिले की एक गाड़ी को थोड़ा नुकसान हुआ है।” उनकी इस पोस्ट के बाद समर्थकों और शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली और उनके सुरक्षित होने पर आभार जताया।

तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक — हादसे की मुख्य वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवे पर तेज गति से चल रही महिला की गाड़ी द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के चलते यह हादसा हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, तेज रफ्तार में यह बेहद खतरनाक होता है और हाईवे पर ऐसी लापरवाही अकसर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और हादसे की पूरी परिस्थितियों का आकलन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static