सपा सांसद एसटी हसन बोले- अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना, BJP आई तो नहीं कर पाएंगे दूसरी शादी

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 01:27 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने मुसलमानों को कॉमन सिविल कोड का खौफ दिखाकर डराते नजर आए। दरअसल हसन जिले के एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा- 'कौम के लिए मैं आपसे इतनी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते इसमें बंट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि BJP को हराना है।' सांसद ने कहा कि BJP ने देश के अंदरूनी हालात बेहद खराब कर दिए हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि BJP देश के मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखना चाहती है। बहुत जल्द कॉमन सिविल कोड आने वाला है। यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे। आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा। मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50% मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static