हाथरसः आपस में भिड़े भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ता, चले लाठी-डंडे

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 04:06 PM (IST)

हाथरसः हाथरस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बसपा की मंडलीय बैठक के दौरान बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। बैठक इगलास विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर आयोजित की गई थी, जो कि बसपा नेता मनोज सोनी के घर पर चल रही थी।

बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद नगीना सांसद गिरीश कुमार के सामने कुछ कार्यकर्ता अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन कुछ साथी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। लाठी और डंडे से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला किया। साथ ही कुर्सियां भी फेंकी गई।

इस दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने हार के लिए बसपा के ही कुछ नेताओं को जिम्मेदार बताने लगे।ऐसे में दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप और प्रत्यारोप लगाने लगे और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। साथ ही कुर्सियां भी फेंकी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static