UP में 4600 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे ‘हेल्थ एटीएम'', योगी सरकार और निजी कंपनी के बीच समझौता

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 01:06 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 4,600 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Health Centers) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Primary health centers) में ‘हेल्थ एटीएम' (Health ATM) लगाने के लिए एक निजी कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति पत्र (Agreement letter) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ‘इंडिया हेल्थ लिंक' के मुताबिक, स्थापित किए जाने वाले ‘हेल्थ एटीएम' से व्यक्ति विभिन्न स्वास्थ्य जांच करा सकेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में तैनात कर्मचारियों पर वीडियो रील बनाने पर लगी रोक, यूपी DGP डीएस चौहान ने जारी की सोशल मीडिया पॉलिसी

PunjabKesari
10 मिनट के भीतर करा सकेंगे ये सभी जांच
कंपनी के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इन ‘हेल्थ एटीएम' के जरिये लोग 20 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी जांच जैसे रक्तचाप, वजन, शरीर का तापमान और ईसीजी 10 मिनट के भीतर करा सकेंगे और उन्हें तुरंत इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, कहा- विरासत में गद्दी तो मिल सकती है; मगर बुद्धि नहीं

PunjabKesari
क्या होता है हेल्थ एटीएम ?
बता दें कि हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आपातकालीन सुविधाओं के साथ एक मेडिकल अटेनडेंट भी होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static