स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी- कोरोना संक्रमितों में युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 06:55 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस यूपी में अपना जाल बुनता जा रहा है, ऐसे में चिंता की बात ये है कि कोरोना ने सबसे ज्यादा युवाओं को अपने जाल में फंसाया हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक मिले कोविड-19 से पीड़ित मरीजों में तकरीबन आधे युवा हैं।

इस बारे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर ज्यादा है जो निसंदेह संतोषजनक है हालांकि सरकार के लिये चिंता की बात है कि कोरोना संक्रमण बच्चो और बुजुर्गो की तुलना में युवाओं में तेजी से फैल रहा है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रही स्क्रीनिंग में डॉक्टर भी विशेषकर युवाओं को संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं।जागरूकता अभियान में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो जितना हो सके घर में ही रहें। इस पर भी जोर दिया जा रहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक युवाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static