रेमडेसिविर मांगने पर स्वास्थ मंत्री ने BJP नेता को दी गालियां तो छलक गया दर्द, कहा- इंसानियत को शर्मिंदा कर दिया

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 06:55 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है।  दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में भले प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड पर हैं। मगर अव्यवस्था के नाम पर पार्टी के अंदर ही चिल्ल-पों मची हुई है। आलम ये है कि खुद भारतीय जनता पार्टी के यूपी संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ व कार्यसमिति सदस्य विनीत अग्रवाल शारदा को ट्वीट कर सीएम योगी से मदद मांगनी पड़ी और कहना पड़ा कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का मदद को लेकर जवाब गाली भरा रहा जो कि इंसानियत को शर्मिंदा करने वाला दिया है।

दरअसल शारदा के परिचित दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें रेमडेसिविर की सख्त जरूरत है। उन्होंने सीएम को ट्वीट कर कहा आदरणीय मुख्यमंत्री जी अभी मैंने स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप जी से फोन पर बात की हमारे 2 मरीज आगरा प्रभा हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। मंत्री जी ने बहुत गंदा जवाब दिया है जो कि इंसानियत को शर्मिंदा करने वाला है आप कुछ मदद कर सकें? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static