लखनऊ में आज से CHC,PHC पर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 01:04 PM (IST)

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद प्रदेश के सभी CHC,PHC केंद्र बंद कर दिए गए थे। परंतु केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसर अब प्रदेश के सभी अस्पतालों को खोलने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए सभी प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है, लेकिन अस्पताल आने पर मरीजों की स्क्रीनिंग करके इलाज करने की अनुमति दी गई है।

बात दें कि कोरोना के बढ़ते मरीजों और लॉकडाउन को देखते हुए इनमें सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था। कुछ समय पहले सीएचसी को खोलकर फीवर क्लीनिक में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जाने लगा। वहीं सीएमओ ने शहरी पीएचसी को पूरी तरह से बंद करा दिया था। इससे मरीजों को इलाज मिलने में असुबिधा हो रही थी।

CMO नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद गुरुवार से राजधानी की सभी पीएचसी और सीएचसी में सामान्य रूप से इलाज देने का आदेश कर दिया गया। इसमें इमरजेंसी के साथ ओपीडी में भी मरीजों को इलाज दिया जाएगा। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीजों का इजाज करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static