Health update: क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में आजम खान का चल रहा इलाज, प्रोटेस्ट समेत कराए गए कई टेस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 05:00 PM (IST)

लखनऊ/रामपुरः उत्तर प्रदेश रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की कोरोना रिपोर्ट भले ही निगेटिव आ गई है। इसके बावजूद अभी भी क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती रामपुर सांसद को आराम नहीं मिला या उनमें सुधार नहीं दर्ज किया गया तो उनका जल्द ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

बता दें कि 9 मई को कोरोना संक्रमित खान व उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं मेदांता प्रशासन द्वारा जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सपा सांसद की तबियत में सुधार देखने को मिला है। किडनी इन्फेक्शन में कमी आयी है पर उन्हें यूरिन से जुड़ी कुछ समस्याएं है। उनकी अन्य कई जांच कराई गई हैं। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उनका ऑपरेशन भी करना पड़े।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static