VIDEO: ये कैसा चौकीदार है? किसान दिल्ली नहीं घुस पा रहे, आतंकी पहलगाम चले गए…अफजाल ने घटना पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 07:48 PM (IST)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी मोदी सरकार गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सारे देश ने देख लिया कि कैसे दिल्ली की सरहद पर किसान खड़ा है. महीनों बीत गए, लेकिन किसान दिल्ली में नहीं घुस सका है. इसके उलट हमारा कैसा चौकीदार है कि विदेशी आतंकवादी सीमा पार से अंदर घुस आए.