निकाय चुनाव मामले में फिर सुनवाई टली, अखिलेश बोले- मैनपुरी के लोगों ने गुजरात के मॉडल को किया फेल, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 07:19 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में निकाय चुनाव में OBCआरक्षण लागू किए जाने के मामले में कोर्ट ने आज भी सुनवाई टाल दी है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में विचाराधीन याचिका पर अब शनिवार को सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने  चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

1- खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत, शिवपाल ने घटना पर जताया दुख, कहा- मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ
लखनऊ: हाल में समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सिक्किम में हुए सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सिक्किम में हुए सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदयविदारक है। 

2- IIT कानपुर का दावा; ‘डरने की कोई बात नहीं’, China में रोजाना 10 लाख केस, सरकार 3000 बता रही
कानपुर (रानू मिश्रा): दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है।  पड़ोसी देश चीन में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयर फिनिटी का कहना है कि चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही 24 घंटे में 5 हजार मौतें हो रही हैं.. ऐसा ही चलता रहा तो जनवरी में डेली केसेस बढ़कर 37 लाख पर पहुंच जाएंगे। 

3- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मिली 7 साल पुराने मामले में जमानत, आज करना पड़ा कोर्ट में सरेंडर कोर्ट में सरेंडर
वाराणसी: 7 साल पुराने मामले में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को आज वाराणसी के जिला जज की अदालत से नियमित जमानत मिल गई। कल 22 दिसंबर को उन्हें जिला जज की ही अदालत से 20 हजार के निजी मुचलके पर फिलहाल छोड़ा गया था। कल जहां शंकराचार्य को लगभग 5 घंटे ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना पड़ा तो वहीं आज उनको एक घंटे में ही जमानत मिल गई।

4-आजम खां , पत्नी और बेटे अब्दुल्ला पर कोर्ट ने ठोंका 10 हजार हर्जाना 
रामपुर : स्वार के सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में गुरुवार को गवाह के तौर पर तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेंद्र त्यागी और इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइन किशन अतवार एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे, लेकिन सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता गवाह से जिरह करने नहीं पहुंचे। 

5- सिक्किम में हुए दुर्घटना में सेना के जवानों के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, लिखा- भारत के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में हुए सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। "उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दु:खद व पीड़ादायक है। भारत के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

6- कानपुर: चोरों ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाया लाखों का सोना, सुरंग बनाकर बैंक में घुसे थे चोर
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट प्रणाली लागू की थी, लेकिन कमिश्नरेट प्रणाली पूरी तरह से फेल साबित होती दिखाई दे रही है। कमिश्नरेट पुलिस को एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी चुनौती दी है। 

7- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किसान सम्मान दिवस पर CM योगी बोले-  कृषि वृद्धि दर को दोगुना करने की है जरूरत
Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यदि हमें राज्य को देश की अर्थव्यवस्था के वृद्धि के इंजन के रूप में आगे बढ़ाना है, तो कृषि वृद्धि दर को वर्तमान की तुलना में दोगुना करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इसकी क्षमता है।

8- अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मैनपुरी के लोगों ने गुजरात के मॉडल को किया फेल
सैफई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने  चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कार्यताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैनपुरी जनता ने गुजरात के मॉडल को किया फेल कर दिया है।

9- NDA की परीक्षा पास कर सानिया मिर्जा ने रचा इतिहास, देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने की तरफ बढ़ाया कदम
जो लोग बेटी और बेटे में फर्क देखते है उन्हे मुहं तोड़ जवाब देकर मिर्जापुर की सानिया मिर्जा ने इतिहास रच दिया है। NDA एग्जाम पास कर देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। मिर्जा बेहद ही साधारण परिवार से आने वाली से है लेकिन  NDA एग्जाम पास कर सभी को चौका दिया है।

10-पत्नी और बेटे के साथ अदालत में पेश हुए आजम खान, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले कोर्ट ने किया था तलब
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला पत्नी ताजीन फातिमा के साथ कोर्ट में पेश हुए। दरअसल, रामपुर की अदालत ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। अदालत ने बताया कि आजम खान के वकील दिन प्रतिदिन कोई बहाना बनाकर तारीख पे तारीख ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static