यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, दुकान के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:37 PM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर शनिवार देर रात दुकानों के बाहर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसके बिस्तर पर खून से लथपथ लाश मिली है। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के घरथरी चौराहे के पास की है। यहां पर थाना क्षेत्र के ही पट्टीपुरवा धरमपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (35) की दुकानें बनी हैं। वह दुकानों के बाहर बरामदे में सो रहे थे। सुबह वह नहीं जगे तो आसपास के लोगों ने पास जाकर देखा। लोगों ने आरिफ को जगाने के लिए रजाई हटाई तो वह खून से लथपथ था। देखकर लोगों के होश उड़ गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पर आसपास के लोग जमा हो गए। घरवालों और पुलिस को सूचना दी। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
यह भी पढ़ेंः 16 दिसंबर से शुरू होगा UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, आज होगी सर्वदलीय बैठक
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जो खासतौर पर महाकुंभ पर केंद्रित होगा। अनुमान है कि इस अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। वहीं, सत्र से पहले आज यानी 15 दिसंबर सर्वदलीय बैठक होगी। इसमें विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना चर्चा करेंगे।