Kanpur News: पत्नी की फोन पर प्रेमी से बात ने तोड़ी रिश्तों की डोर, गुस्साए पति ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 10:39 AM (IST)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चकेरी थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात हुई, जब पति जोसेफ पीटर ने अपनी पत्नी कामिनी को फोन पर अपने प्रेमी से बात करते देखा। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। जब कामिनी की मां पुष्पा बीच-बचाव के लिए आईं, तो गुस्से में आकर पीटर ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोसेफ पीटर मेटल प्रिंटिंग का काम करता था और इवेंट भी आयोजित करता था। उसकी शादी साल 2017 में कामिनी से हुई थी। हाल ही में, कामिनी की मां पुष्पा लखनऊ से कानपुर आई थीं और उनके साथ रहने लगी थीं। कामिनी अक्सर अपने एक दोस्त से फोन पर बात किया करती थी, जिससे पीटर को कई बार नाराजगी हुई थी। रविवार रात जब पीटर घर आया, तो उसने देखा कि कामिनी अपने प्रेमी से बात कर रही है। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। जब कामिनी की मां पुष्पा अपनी बेटी को बचाने आईं, तो पीटर का गुस्सा और बढ़ गया और उसने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया।
वारदात के बाद करीब आधे घंटे तक दोनों की लाशों के पास बैठा रहा हत्यारोपी
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद पीटर घर से भागा नहीं, बल्कि अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और करीब आधे घंटे तक दोनों की लाशों के पास बैठा रहा। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाने पर पीटर ने दरवाजा खोला। पुलिस ने देखा कि पीटर दोनों की लाशों के पास बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पीटर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीटर अपनी पत्नी के मोबाइल पर किसी से बात करने को लेकर नाराज था, जिसके कारण यह विवाद हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि पीटर स्वभाव से चुप रहने वाला था और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।